अब मोबाइल फोन पर होगी परीक्षा की तैयारी

Saturday, Feb 28, 2015 - 07:43 AM (IST)

हिसार: महिला साक्षरता को समर्पित सामाजिक संस्था ईच वन-टीच वन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक नई पहल की है। संस्था की तरफ से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एच.टैट.) या सी.टैट. की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए ‘टैट गुरु’ के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) तैयार की है। जिससे छात्राएं अपने मोबाइल फोन पर बिना किसी खर्च के इस परीक्षा की तैयारी व अभ्यास कर सकेंगी। संस्था के संयोजक प्यारेलाल ने बताया कि प्रदेश भर में एच.टैट. या सी.टैट. परीक्षा की तैयारी करने वाले बी.एड. व डी.एड. के 4 लाख से भी अधिक स्टूडैंट्स हैं।

इनमें से ज्यादातर गल्र्स स्टूडैंट्स हैं। अभी तक उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटी फीस खर्च करनी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन से स्टूडैंट्स एक गेम की तरह कहीं भी आते-जाते या बैठे हुए इस्तेमाल कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में मॉक टैस्ट का भी प्रावधान किया गया है, जिससे स्टूडैंट्स अपनी तैयारी का खुद मूल्यांकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से स्टूडैंट्स विशेषकर छात्राओं की सहायता के लिए फ्री ऑनलाइन एजुकेशन का यह पहला प्रयास है।
Advertising