24 साल बाद गिरी बर्फ! तो कुछ यूं झूमे बौद्ध भि‍क्षु (वीडियो वायरल)

Friday, Feb 27, 2015 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: येरूशलम में बर्फ का तूफान दशकों और सदियों में कभी-कभी आता है। ऐसे में सर्द मौसम ओर बर्फ की सफेद चादर के बीच मौज-मस्ती करने का किसका मन नहीं करता। ऐसा ही कुछ इन बौद्ध भि‍क्षुकों के साथ भी हुआ। यहां पर रह रहे भिक्षुओं का सदियों का यह इंतजार जब‍ हाल के दिनों में खत्म हुआ तो उसने बौद्ध भि‍क्षुकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

साल 1990 के बाद बीते दिनों येरूशलम में पहली बार बर्फ के तूफान ने दस्तक दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क से लेकर घर की छतों तक 10 इंच मोटी सफेद चादर बिछ गई। मौसम के इस करवट का लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया। भि‍क्षुकों की मस्ती का ये वीडियो जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ तो, बर्फ के बीच मस्ती कर रहे बौद्ध भि‍क्षुकों ने सबका ध्यान इस ओर खींचा। वीडियो में भि‍क्षुक एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertising