J&K: शपथ-ग्रहण से पहले सईद ने की PM से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: रविवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होने से पहले पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्ती एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री और मुफ्ती के बीच यह मुलाकात भाजपा और पीडीपी के बीच एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनने के बाद हुई है, जो जम्मू-कश्मीर में इनके अभूतपूर्व गठबंधन की सरकार का आधार होगा। 

1 मार्च को मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ 25 मंत्री शपथ लेंगे। सरकार में दोनों दलों के आधे-आधे मंत्री होंगे और निर्मल सिंह जम्मू कश्मीर के डेप्युटी CM होंगे। नई गठबंधन सरकार अभूतपूर्व है, जिसमें विधानसभा चुनावों में 25 सीटें हासिल करने वाली भाजपा इस संवेदनशील राज्य में सरकार का हिस्सा होगी। शपथ ग्रहण समारोह जम्मू में होगा जहां राज्यपाल एन एन वोहरा सईद को शपथ दिलाएंगे। सईद नौ साल से भी ज्यादा समय बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी वापसी करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News