बर्फ में नाचे भिक्षुक, वीडियो हुआ वायरल

Friday, Feb 27, 2015 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: मौसम एक बार फिर से अपना मिजाज बदल रहा है। पूरे उत्तर भारत में कभी तेज बारिश तो कभी धूप से सभी लोग हैरान है। वहीं सर्द मौसम में चारों ओर बर्फ बिछी हुई हो तो नजारा ही कुछ और होता है।

लोग ऐसा नजारा देखने के लिए अक्सर पहाड़ी इलाको का रुख करते हैं लेकिन येरूशलम में बर्फ की तूफान दशकों और सदियों में कभी-कभी आती है और यही कारण है कि सदियों का यह इंतजार जब‍ हाल ही के दिनों में खत्म हुआ तो उसने बौद्ध भि‍क्षुकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

साल 1990 के बाद बीते दिनों पहली बार येरूशलम में बर्फ के तूफान ने दस्तक दी और नतीजा यह हुआ कि सड़क से लेकर घर की छतों तक 10 इंच मोटी सफेद चादर बिछ गई।

लोगों ने इस बदले मौसम का खूब लुत्फ ऊठाया और मस्ती भी भरपूर लेकिन इन सबके बीच यू-ट्यूब पर बर्फ के बीच मस्ती कर रहे बौद्ध भि‍क्षुकों के एक वीडियो ने इस ओर सबका ध्यान खींचा। वीडियो में भि‍क्षुक एक-दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंकते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

 
 
 
Advertising