Air India विमान की एमरजैंसी लैंडिंग, बडी घटना होने से टली

Friday, Feb 27, 2015 - 03:04 AM (IST)

नई दिल्ली/कोच्चि : सुबह उड़ान के दौरान एयर इंडिया के विमान का टायर बंद न होने के चलते विमान की एमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान ए.आई.-461 दिल्ली से अमृतसर के लिए जाना था लेकिन जब विमान हवा में था तभी पायलट को लगा कि विमान के पहिए पूरी तरह से बंद नहीं हो रहे हैं। इसकी जानकारी जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को लगी तो उन्होंने एयर इंडिया के विमान को उतरने की इजाजत दी। हालांकि विमान को सकुशल उतार लिया गया। इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है।  

जानकारी के अनुसार इस विमान को मुरम्मत के बाद करीब 4 बजे अमृतसर के लिए रवाना किया गया। इस विमान में 171 यात्री सवार थे। उधर  दिल्ली से यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान का पिछला टायर आज नेदुमबस्सेरी हवाई अड्डे पर उतरते समय फट  गया। हवाई अड्डे से सूत्रों ने बताया कि विमान ए.आई. 467 में सवार सभी 161 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सुरक्षित रूप से उतर गए।
Advertising