BPL परिवारों के लिए खुशखबरी

Thursday, Feb 26, 2015 - 07:22 AM (IST)

पलवल (कपूर): पेट्रोलियम मंत्रालय ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी योजना के तहत ऐसे बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। जिनके पास पहले से कनेक्शन नहीं है। इस निर्णय का उद्देश्य बीपीएल परिवारों का सामाजिक जीवन स्तर ऊपर उठाना है। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को एक गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी तथा रेगुलेटर की राशि में छूट प्रदान की गई है। यह योजना वित्त वर्ष 2014-15 के तहत 31 मार्च 2015 तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी अपने मूल बीपीएल राशन कार्ड के साथ-साथ उसकी फोटो प्रति गैस एजेंसी पर जाकर अपना नाम रजिस्ट्रड करा सकता है।रजिस्ट्रेशन के बाद गैस वितरक सुरक्षा की दृष्टि से लाभार्थी बीपीएल परिवारों की रसोई का निरीक्षण कर राशन कार्ड की वैरिफिकेशन करवाएगा और जिन लाभार्थीयों के पास गैस चूल्हा तथा सुरक्षा पाईप है या खरीदने की क्षमता है को गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा। मीणा ने बताया कि नया गैस कनेक्शन उन्हीं लाभार्थियों को दिया जाएगा जो आरंभ में भरे गए गैस सिलेंडर और इसके बाद भरे जाने वाले गैस सिलेंडर का खर्चा उठाने में सक्षम होगा।

Advertising