डीएचआर ने टॉयट्रेन के टिकट का दाम बढ़ाया

Friday, Feb 20, 2015 - 06:21 PM (IST)

पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने ऊंची नीची पहाडिय़ों के बीच मस्त चाल से छुक छुक चलने वाली टॉयट्रेन के टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने भविष्य में सेवाआें में सुधार के इरादे से यह बढ़ोतरी की है। डीएचआर के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि बढ़े हुए किराए 17 फरवरी को अधिसूचित किए गए और अगले ही दिन से लागू कर दिए गए।

फैसले के अनुसार दार्जिलिंग..धूम अप डाउन यात्रा ,16 किलोमीटर का किराया अब भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन में 1165 रुपए प्रति व्यक्ति और डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेन में 695 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। पहले यह किराया दोनो तरह के इंजन के लिए 400 रुपए प्रति व्यक्ति था।

इसी तरह दोनो तरह के इंजन वाले दो कोच की चार्टर्ड राइड अब 22000 रुपए के बजाय 55000 रूपए की पड़ेगी। डीएचआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेल सेवा को बेहतर बनाने के इरादे से यह बढ़ोतरी की गई है।

Advertising