रेल किराए में नहीं होगी कोई कटौती, सिन्हा बोले

Thursday, Feb 19, 2015 - 11:18 PM (IST)

नई दिल्ली. सरकार के नए बजट को लेकर आ रही खबरों के मुताबिक रेल किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी। रेल बजट पेश होने से एक सप्ताह पहले वीरवार को सरकार ने किराए में कटौती की संभावना से इनकार कर दिया। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि किराया घटाने की संभावना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सब्सिडी के कारण किराया तो पहले से ही कम है।
 
कटौती की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मनोज सिन्हा ने कहा कि ऐसा नहीं किया जाएगा।  किराया पहले से ही कम है और सरकार सब्सिडी दे रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी डीजल मूल्य घटने के कारण रेल किराया घटाए जाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं।  संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू हो रहा है। रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा।  27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 28 फरवरी को आम बजट पेश होगा। 

 

Advertising