जाते-जाते दे गई 6 लोगों को जिंदगी

Thursday, Feb 19, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई जाते-जाते छह लोगों को नई जिंदगी भी दे सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया मंजू जैन (54)ने जिनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों ने दली ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनके अंग दान कर दिए। उनकी दोनों किडनी, दोनों आंखें और लीवर निकालकर छह जरुरतमद लोगों को ट्रांसप्लांट कर दिए गए।
 
मृतक महिला के देवर अजीत प्रसाद जैन ने बताया कि उनके बड़े भाई शाहदरा के माहराम मुहल्ले में रहते हैं। उनका पेपर का बिजनेस है। उनकी भाभी पूरी तरह से स्वस्थ थीं। एक दिन उन्हें सिर दर्द की शिकायत हुई। उन्हें पुष्पांजलि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया। रिपोर्ट में उन्हें ब्रेन हैमरेज की शिकायत निकली। 
 
ब्रेन डेड होने के बाद परिवार वालों ने उनके ऑर्गन डोनेट करने की बात डॉक्टरों से कही। अपोलो हॉस्पिटल में उनकी बॉडी से दोनों किडनी, आंखें और लीवर निकालकर अलग-अलग छह लोगों को ट्रांसप्लांट किए गए।
 
Advertising