अब मंहगी होगी माता वैष्णो देवी की यात्रा!

Sunday, Feb 15, 2015 - 05:36 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी के भक्तों को अब टोल टैक्स भरना होगा। दरअसल, जम्मू-उधमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया गया टोल प्लाजा इसी माह के अंत तक चालू हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ने इसकी तैयारियां कर ली हैं और अब निजी और यात्री वाहनों को टैक्स देकर ही कटड़ा, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ और श्रीनगर जाना होगा।

जम्मू से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर बन इलाके में राष्ट्रीय राजार्ग पर यह पहला टोल प्लाजा बनाया गया है, जहां कार, जीप, वैन और अन्य छोटे चारपहिया वाहन के लिए एक तरफ की फीस 85 रुपए, जबकि 24 घंटे में लौटने पर दोनों तरफ की फीस 125 रुपए है। इसी तरह से एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस का एक तरफ का टैक्स 135 रुपए, बस व ट्रक का 280 रुपए, तीन एक्सिस कर्मिशयल व्हीकल 305 रुपए, एचसीएम, ईएमई, एमएवी चार से छह एक्सिस व्हीकल को 440 रुपए और ओवर साइज्ड व्हीकल को एक तरफ का टैक्स 535 रुपए देना होगा।

टोल प्लाजा शुरू होते ही जम्मू कटड़ा रूट पर दोमेल इलाके तक हाइवे फोरलेन है। दोमेल से लेकर कटड़ा तक यात्रियों को साधारण मार्ग पर सफर करके ही आगे बढऩा होगा। इसके अलावा उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, कश्मीर के लोगों को भी अब बन टोल प्लाजा पर जेब ढीली करके ही वाहनों को आगे ले जाना होगा। वही, उन यात्रियों पर अधिक बोझ पड़ेगा जो विभिन्न राज्यों से निजी वाहन या यात्री वाहन से कटड़ा पहुंचते हैं।

Advertising