हरियाणा से लेकर केरल तक से केजरीवाल समर्थक दिल्ली पहुंचे

Sunday, Feb 15, 2015 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली: धर्म जाति और सामाजिक तानेबाने से उपर उठते हुए केरल, कोलकता और बिहार से लेकर पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लोग अपने प्रिय नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक अवसर पर बोलते हुए देखने और सुनने के लिए दिल्ली पहुंचे। 

आम आदमी के दूत के रूप में अनगिनत प्रशंसकों और समर्थकों के स्वागत के बीच आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने तथा उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान में पहुंचे। अनेक लोगों ने टोपी पहनी हुई थी जिसपर लिखा था ‘मैं आम आदमी हूं।

केरल के कोट्टयम जिले के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन एक बैनर लिये रामलीला मैदान पहुंचे जिस पर मलयालम में लिखा था कि गरीब आदमी का कमांडर आज राजा बनेगा। उन्होंने कहा कि आज के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए कोट्टयम से करीब बीस लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि वह 2 महीने पहले भी प्रचार के दौरान पार्टी को समर्थन देने के लिए यहां आये थे।

Advertising