सिरसा समेत अकाली दल चारों सीटें हारा

Wednesday, Feb 11, 2015 - 03:49 AM (IST)

नई दिल्ली (सुनील): दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन की बुरी तरह हार हुई है। शिरोमणि अकाली दल 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त करने के बावजूद अपनी चारों सीटें हार गया। 

अकाली दल के चुनाव चिन्ह तराजू पर राजौरी गार्डन से लड़े मनजिन्द्र सिंह सिरसा को इस बार 44,880 मत मिले हैं। पिछले चुनाव 2013 में उन्हें 41,721 वोट मिले थे लेकिन कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर होने के कारण कांग्रेस के वोट भी ‘आप’ प्रत्याशी जरनैल सिंह को पड़ गए। नतीजन वह लगभग 10 हजार वोटों से हार गया। इसी प्रकार हरिनगर सीट पर 2013 के चुनाव में प्रत्याशी शाम वर्मा को 30,036 वोट मिले थे, जबकि इस बार अवतार सिंह हित को 39,381 वोट मिले हैं। यहां भी कांग्रेस का वोट प्रतिशत ‘आप’ की ओर चला गया जिससे वह 26,496 वोटों से हार गए।

तीसरी सीट है शाहदरा, जहां से पुराने विधायक जतिन्द्र सिंह शैंटी को उतारा गया था। उनको 2013 में 45,364, जबकि इस बार 46,792 वोट मिले। शैंटी लगभग 12,000 वोट से हार गए। चौथी सीट है कालका जी विधानसभा जहां से अकाली दल के हरमीत सिंह कालका मैदान में थे। वह भी पिछली बार जीते थे। उन्हें 30,683 वोट मिले थे।

इस बार 35,335 वोट प्राप्त करने में कामयाब रहे लेकिन यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी की कमजोरी के कारण वह 19769 वोटों से हार गए। माना जा रहा है कि अकाली दल के प्रत्याशियों के खिलाफ खुलकर व्हिप जारी करने वाले सरना बंधुओं की मुहिम ने अकालियों की नैया डुबो दी।

Advertising