BJP ने वोट नहीं सीट खोई

Tuesday, Feb 10, 2015 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली करारी हार से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर साधारण कार्यकर्त्ता स्तब्ध रह गया और लोकसभा चुनावों के बाद जारी जीत का सिलसिला थमने से मिली मायूसी के कारण देश भर में पार्टी कार्यालयों पर आज सन्नाटा पसर गया और मोदी मोदी के चिरपरिचित नारों की गूंज ‘पांच साल केजरीवाल’ के नारों में डूब गई। लेकिन अगर हम एक नजर भाजपा के वोट शेयर पार मारे तों 2013 के मुकाबले 1 प्रतिशत कम हुआ लेकिन उसे भारी सीटों के अंतराल से हार का सामना करना पड़ा। 

 
2013 के चुनाव में भाजपा ने 32 हासिल की थीं और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। 2013 के चुनाव में भाजपा को वोट शेयर 33.07 प्रतिशत, कांग्रेस को 24.5 प्रतशित, आप को 29.49 प्रतिशत और बीएसपी को 5.35 प्रतिशत था। जबकि भाजपा को वोट शेयर 2015 के विधानसभा चुनाव में 1 प्रतिशत से भी कम गिरा लेकिन उसे दिल्ली चुनावी में करारी हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि बाजपा को दिल्ली के चुनाव में केवल 3 सीट ही मिलीं। 
Advertising