जानिए, दिल्ली की किन सीटों पर कितने फीसदी हुए मतदान

Sunday, Feb 08, 2015 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर इस बार रिकार्डतोड़ मतदान हुआ। इन सभी सीटों पर कुल मतदान 67.14 प्रतिशत रहा जो एक रिकार्ड भी है। इस मतदान में 673 प्रत्याशियों की किस्मत ई.वी.एम. मशीन में बंद हो चुकी है। इस आम और दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला 10 फरवरी को आएगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि किन सीटों पर कितने फीसदी हुए मतदान-
 
नरेला-65.72, बादली-63.64, रिठाला-66, बवाना-61.46, मुंडका-62.36, किरारी-65.18, सुल्तानपुर माजरा-67.9, रोहिणी-68.27, सीमापुरी 72.89, रोहतास नगर-69.98, सीलमपुर-71.62, घोंडा-66.38, बाबरपुर-66.11, गोकलपुर-73.46, मुस्तफाबाद 70.44, करावलनगर-69.55, महरौली-62.47 ,छतरपुर-67.24, देवली-67.42, अंबेडकर नगर 69.47, संगम विहार-67.19, कालकाजी-64.68, तुगलकाबाद 65.51, बदरपुर-64.96, सदर बाजार-71.71, चाँदनी चौक-65.36, मटिया महल-69.16, बल्लीमारान-66.76, करोल बाग-67.15, पटेल नगर-67.94, मोतीनगर-69.30, उत्तम नगर-70.86, द्वारका-67.68, मटियाला-66.52, नजफगढ़-68.46, बिजवासन-63.02, पालम-64.73, दिल्ली कैंट-58.47, राजेंद्र नगर-62.54, त्रिलोकपुरी-71.57, कोंडली-69.99, पटपडग़ंज-65.15, लक्ष्मी नगर-66.90, विश्वास नगर-68.75, कृष्णा नगर-71.97, गाँधी नगर-66.61, शाहदरा-69.30, नांगलोई जाट-63.54, मंगोलपुरी-71.78, मादीपुर-70.93, राजौरी गार्डन-72.08, हरिनगर-67.82, तिलक नगर-70.15, जनकपुरी-71.23, विकासपुरी-64.87, बुराड़ी-66.67, तिमारपुर-66.47, आदर्श नगर-66.24, शालीमार बाग-68.36, शकूर बस्ती-71.27, त्रिनगर-70.92, वजीरपुर-68.37, मॉडल टाउन-67.42, नयी दिल्ली-64.28, जंगपुरा-64.14, कस्तूरबा नगर-66.14, मालवीय नगर-66.04, आरके पुरम् 63.74, ग्रेटर कैलाश-66.51, ओखला-60.91.
Advertising