हरकत में आई उबर, अब टैक्सियों में देगी ‘पैनिक बटन’

Sunday, Feb 08, 2015 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली: टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर भारत में सुरक्षा से जुड़ी दो खूबियां पेश करने की तैयारी में है। सुरक्षा चिंताओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उबर कंपनी ने यह निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, उबर अब सुरक्षा के लहजे से अपनी टैक्सी में एक ‘पैनिक बटन’ की सुविधा देने जा रहा है, जिससे आपात स्थिति में बटन दबाते ही स्थानीय पुलिस को सूचना पहुंच जाएगी।
 
दरअसल, उबर उस समय विवादों में आ गई थी जब उसके एक ड्राइवर ने टैक्सी से छोडऩे के दौरान दिल्ली में एक महिला से दुष्कर्म किया था। उबर के मुंबई में महाप्रबंधक शैलेश ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कंपनी 11 फरवरी से इन-एप पैनिक (एसओएस) बटन से युक्त ऐसी सेवा पेश करने जा रही है, जिसमें आपात स्थिति में बटन दबाते ही पुलिस तक सूचना पहुंच जाएगी। इसके अलावा कंपनी एक अन्य फीचर भी देगी। इसके तहत यात्री अपनी यात्रा की जानकारी पांच लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे। 
Advertising