प्यार के त्यौहार का पहला दिन Rose Day आज

Saturday, Feb 07, 2015 - 05:57 AM (IST)

अम्बाला शहर (पंकेस): आपका इंतजार खत्म और वैलेंटाइन-डे का काऊंटडाऊन शुरू। प्यार के इस त्यौहार के सैलिब्रेशन का पहला दिन (रोज-डे) है। वैलेंटाइन की तरह ही रोज-डे भी रिश्तों को एकसूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है। हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप लिए हुए होता है। दोस्त, पड़ोसी, पति-पत्नी, बहन, भाई बहुत से ऐसे रिश्ते हैं जो हमारे लिए बहुत खास हैं तब ही तो हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब मौजूद है। इन गुलाबों को आप अपने रिश्ते के अनुसार चयन कर अपने खास लोगों को भेंटकर सकते हैं। हर नए रिश्ते का आगाज खूबसूरत तोहफे के साथ करने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है। क्यों न किसी अजनबी लेकिन अपना-सा लगने वाले शख्स को साथी बनाने के लिए उसे एक मुस्कुराता हुआ गुलाब दे दिया जाए।

हो सकता है रोज-डे से शुरू हुआ यह रोमांटिक सफर, गुलाब की तरह आपकी मन-बगिया में ताउम्र महकता रहे। युवा दिल इस दिन प्यार के रूप में या दोस्त के रूप में अपना साथी चुनने के लिए पीले, लाल, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाबों का सहारा लेते हैं। कभी उनकी यह प्यारी कोशिश कामयाब हो जाती है तो कभी बस इतना कहना ही काफी है कि चुपके से भेजा था इक गुलाब उसे, खुशबू ने शहरभर में तमाशा मचा दिया। यानी भेजने की कोशिश तो की लेकिन कोशिश नाकामयाब साबित हुई लेकिन इस बार आपकी कोशिश नाकामयाब न हो इसलिए धैर्य से काम लें व पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी दोस्ती की पहल करें।

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी लव व फीलिंग्स के महकते कॉम्बिनेशन रोज-डे पर शुभकामनाओं का दौर ठीक रात 12 बजे से शुरू हो गया। कोई अपनी प्रेमिका को रोज-डे विश करता है तो कोई भावनात्मक रूप से किसी अजनबी से जुडऩे के लिए उसकी तारीफ गुलाब के फूल से तुलना कर गुलाब भेजता है। इन्हीं भावनाओं में लिपटे गुलाबों के साथ आप अपने दिल के राज का इजहार कर सकते हैं। बाजार में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई रंगों के गुलाब मौजूद हैं।

सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए है। तब इस रोज-डे पर सफेद गुलाब देकर मना लें अपने प्रिय को।

पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है, आप अपने उन दोस्तों को जो आपके बेहद करीब हैं और आप जिन्हें कभी नहीं खोना चाहते तब आज के दिन उन्हें पीला गुलाब दें और उन्हें यह अहसास करवाएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरूआत का भी प्रतीक है अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब साथ ले जाना न भूलें।

नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है।

लाल गुलाब लाल गुलाब के बारे में तो बेशक आप सभी जानते ही होंगे। लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का, प्रेम का, अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और उन्हें इस बात का अहसास करवाना चाहते हैं तब इस दिन उन्हें लाल गुलाब देना न भूलें।

काले रंग का गुलाब भी आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रैस करने के लिए है। यह काला गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है लेकिन काले गुलाब की ओर ध्यान न ही दें तो बेहतर है, भला प्यार के इस त्यौहार पर दुश्मनी का क्या काम। हो सके तो इस दिन दुश्मनी भुलाकर नई दोस्ती की शुरूआत करें।

रोज-डे पर आप अपने रिश्तों की सीमा तय करते समय ध्यान रखकर ही गुलाब दें ताकि आपका प्यार हमेशा खिला-खिला रहे लाल गुलाब की तरह जो प्यार और लगाव का प्रतीक है और हमें हमेशा प्यार में डूबे रहने की ओर प्रेरित करता है। लाल गुलाब की तुलना हर खूबसूरत वस्तु से की जाती है इसलिए रोज-डे पर किसी एक से अपनी खूबसूरत दोस्ती का आगाज जरूर करें।

Advertising