सास, ससुर व बहू की एक ही जन्मतिथि

Thursday, Feb 05, 2015 - 11:33 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों ने सास, ससुर व बहू तीनों के कार्डों पर एक ही जन्मतिथि अंकित कर कमाल कर दिखाया है लेकिन इस कमाल से परिवार के कार्ड धारकों केे लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं। बावल के गांव पनवाड़ के हरिराम पुत्र फतेह सिंह ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी पत्नी छाजो देवी व पुत्रवधू सुशीला देवी को साथ ले जाकर आधार कार्ड बनवाए थे लेकिन जब उसे कार्ड प्राप्त हुए तो उसने माथा पकड़ लिया। तीनों के कार्डों पर उनकी असल जन्मतिथि के स्थान पर न जाने किसकी 13 अपै्रल 1980 अंकित कर दी गई।

इस जन्मतिथि के अनुसार हरिराम की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए जबकि वह 68 वर्ष का है और उसकी जन्मतिथि 25 मई 1947 है। उसका कहना है कि उसने अपनी जन्मतिथि की पुष्टि के लिए कर्मचारियों को अपने ड्राइविंग लाइसैंस व वोटर कार्ड की फोटो प्रति भी दी थी। इसके बावजूद इतनी भारी गलती करके उसे मुसीबत में डाल दिया गया है। उसने जिन घरेलू आवश्यकताओं हेतु इन कार्डों को बनवाया था, वह अब पूरे नहीं हो सकेंगे और उसे जगह-जगह धक्के खाने होंगे। उसे बुढ़ापा पैंशन, बैंक खाता व गैस सिलैंडर लेने में भी दिक्कत आएगी।

Advertising