ओबामा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ

Monday, Feb 02, 2015 - 04:03 PM (IST)

बेंगलूरू: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल में भारत यात्रा के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता के संबंध में दिए गए उनके बयान को आज दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। सिंह ने कहा कि भारत में घर वापसी जैसे कार्यक्रमों के लिए कोई जगह नहीं है। सनद रहे कि ओबामा ने गत सप्ताह सिरी फोर्ट में धार्मिक स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा था कि धार्मिक आधार पर बंटा भारत विकास नहीं कर पाएगा।

इस बयान को भारत को दी गई एक नसीहत की तरह माना गया। गृहमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। तरलबालू मठ में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्र में घर वापसी जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है और भारतीय जनता पाटी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है। साथ ही उन मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांटते हैं।   
Advertising