हैलीकाप्टर से ले आया दुल्हनिया

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 06:46 AM (IST)

होडल (मधसूदन): आसमान के रास्ते दुल्हन लाने का सपना संजोए हुए गांव गुदराना निवासी एक युवक ने हैलीकाप्टर से डोली लाकर पूरा किया है। गांव में पहली बार उतरे हैलीकाप्टर को देखने के लिए आसपास के गावों के सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के पुत्र डा. वरुण ने आसमान के रास्ते उडऩ खटोला से दुल्हन लाने का सपना संजोया। डा. वरुण के सपने को उसके पिता नरेन्द्र व भाई अरुण कुमार ने पूरा किया।

डा. वरुण की शादी पानीपत निवासी डा. प्रतिभा के साथ तय हुई। डा. वरुण अपने परिजनों के साथ हैलीकाप्टर में बैठकर पानीपत के लिए रवाना हुए और दूसरे दिन दुल्हन डा. प्रतिभा के साथ हैलीकाप्टर से आते देख गांव की महिलाओं का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया। गांव में पहली बार हैलीकाप्टर उतरते देख सैंकड़ों महिला पुरुष एकत्रित हो गए और नव दम्पत्ति का फूल मालाओं से स्वागत किया। होडल उप मंडल में हैलीकप्टर से दुल्हन लाने का यह पहला अवसर था। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News