बस्तर में 27 मतदान केन्द्र को नक्सलियों ने लूटा

Sunday, Feb 01, 2015 - 06:08 PM (IST)

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान बस्तर संभाग के सुकमा जिले में 22 एवं कोंडागांव जिले में पांच मतदान केन्द्रों से नक्सलियों ने मतदान सामग्री लूट ली1 दूसरे चरण में प्रदेश के सुकमा, दंतेवाडा जगदलपुर एवं कोंडागांव जिले में मतदान हो रहा है। 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंडागांव जिले के हाटपचई के तीन एवं बडगई पंचायत के दो बूथों पर नक्सलियों ने कब्जा कर समूची मतदान सामग्री लूट ली। इधर सुकमा जिले के 22 मतदान केन्द्रों पर नक्सलियों ने धावा बोलकर सामग्री लूटी। संभाग के बाकी हिस्सों में मतदान कमोबेश शांति पूर्ण रहा। बस्तर में नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी भारी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बाहर निकले हैं।
Advertising