..जब वाट्सअप के जरिए हुई महिला की ‌डिलीवरी

Sunday, Feb 01, 2015 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: थ्री इडियट्स फिल्म से प्रेरणा लेकर बीकानेर में भी एक महिला की डिलीवरी इंटरनेट के जरिए करवाई गई। जानकारी के मुताबिक, नोखा कस्बे के गांव मैनसर में 27 जनवरी की शाम एक गर्भवती महिला मघी देवी की तबीयत बिगडऩे लगी। चिकित्सकों के वाट्स एप ग्रुप पर महिला की हालत की जानकारी दी गई। मैसेज पढ़कर ग्रुप में सक्रिय डॉ. नवल गुप्ता सहित अन्य डॉक्टरों ने दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए।

सभी ने मिलकर महिला की डिलीवरी करवाने और रक्तस्राव को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तस्राव नियंत्रण में आने पर महिला को नोखा सीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वाट्सअप के जरिए डिलीवरी का यहां यह ऐसा पहला मामला है। यह मामला सामने आने पर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertising