''हिमाचल की राजनीति को लालू, मुलायम, मायावती की राजनीति नहीं बनने देंगे''

Sunday, Feb 01, 2015 - 11:05 AM (IST)

हिमाचल: युवा कांग्रेस और भाजयुमो के बीच हुई खूनी झड़प को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर प्रदेश सहित हमीरपुर, ऊना और मंडी में भाजपा नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ हमला तेज कर दिया है।

हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित धरने में भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस हिंसक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की।

ऊना में प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के नेत्रृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने रोष रैली निकालकर वीरभद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व सहायक उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि विक्रमादित्य ने इस घटना को अंजाम देकर साबित कर दिया है कि वो वीरभद्र सिंह के ही बेटे हैं।
 
उधर मंडी में भी भाजपा नेताओं ने रोष रैली निकाली व डीसी के माध्यम से राज्यपाल को अपना मांगपत्र भेजा। इस मौके भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से अभी तक बौखलाई हुई है जिसके कारण इस तरह की ओछी हरकतेें कर रही है।
 

Advertising