तस्वीरों में देंखे: इस परिवार की कब्र बनी अपनी ही छत

Sunday, Feb 01, 2015 - 10:19 AM (IST)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत समलखा तहसील से गहरी नींद में सो रहे परिजनों के ऊपर जर्जर कमरे की छत गिर गई। जिससे मलबे में दबने से पति, पत्नी और 2 बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला-अफसर भी मौके पर पहुंचे लेकिन कुनबे के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मरने वालों में सीता राम (48), पत्नी सोना देवी (42), बेटियां मनीषा (22) और प्रीति (18) शामिल हैं। सीता राम पांचाल मेहनत-मजदूरी करके परिवार चला रहा था। उसकी दोनों बेटियां भी फैक्टरी में जाकर परिवार चलाने में मदद करती थीं।

दरअसल हुआ यूं कि रात खाना खाकर कमरे में एक बेड पर मां और बेटियां लेट गईं। उसी कमरे में चारपाई डालकर सीता राम भी सो गया। गत रात को छत में लगा लकड़ी का गार्टर गिर गया और चार लोग मलबे के नीचे दब गए। रात होने के कारण उन्हें कोई मदद भी नहीं मिल पाई।

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आस-पड़ोस के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मौके पर भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा लगा रहा और इस दर्दनाक हादसे की कड़ी निंदा की।

Advertising