''आप के पास दिल्ली को वैश्विक शहर के रूप में विकसित करने का खाका नहीं है''

Saturday, Jan 31, 2015 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र को ‘‘पुराने को नया रूप देने’’ और ‘‘दूसरों से उधार लिए’’ विचारों का दस्तावेज करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि आप पार्टी द्वारा किए गए वादे विचार योग्य तक नहीं हैं। 

घोषणापत्र को ‘‘मनोरंजन करने वाला’’ बताते हुए केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप के पास दिल्ली को वैश्विक शहर के रूप में विकसित करने का खाका नहीं है। निर्मला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘घोषणापत्र पढऩे पर पता चला कि यह उनके बीते वर्ष के घोषणापत्र से से लिए गए नए विचारों से भरा है। कई सारे बिन्दु राजधानी के लिए भाजपा की भविष्य की योजना से उधार लिए गए हैं।’’

Advertising