CM बना तो भी करूंगा धरना-प्रदर्शन: केजरीवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक अंग्रेजी अखबार दिए एक साक्षात्कार में कहा कि सीएम बनने के बाद भी जरूरत पडऩे पर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता की कोई भी समस्या हुई तो वह उसका विरोध करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात में सीएम रहते हुए लोगों की समस्याओं के लिए धरना-प्रदर्शन किया करते थे। 
 
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बना कर दिल्ली चुनाव में अंतिम कोशिश की थी लेकिन वह इस कोशिश में सफल नहीं हो पाई। केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि किरण ने गलत पार्टी ज्वाईन की है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जनता को भाजपा की असलियत का पता लग रहा है। केजरीवाल ने कहा कि 49 दिनों की सरकार में हमने जनता की कई समस्याओं को दूर किया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी की पूरी तरह लहर है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 30 हजार से ज्यादा लोगों हमारी पार्टी से जुड़ चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News