''स्वच्छ भारत'' मिशन पर डाक टिकट जारी

Saturday, Jan 31, 2015 - 01:54 AM (IST)

नई दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू तथा ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने आज स्वच्छ भारत मिशन पर डाक टिकट जारी किए। स्मार्ट सिटी पर राज्यों एवं संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान ये डाक टिकट जारी किए गए। प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘ इन टिकटों को लोगों की भागीदारी से डिजाइन किया गया है और इससे बड़ी बात है कि इन्हें बच्चों ने डिजाइन किया है।’’  मंत्रालय को डाक टिकटों के लिए करीब 9,000 डिजाइन मिले थे। 
 
प्रसाद ने कहा कि इसके पीछे मकसद साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताने के लिए सभी संभावित तरीके से लोगों तक पहुंचना है। नायडू ने कहा, ‘‘इन डाक टिकटों को बच्चों ने डिजाइन किया है और अगर हम उनके मन में उनके आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की बातें बैठा सकें तो हमारा आधा प्रयास पूरा हो जाएगा।’’  महात्मा गांधी की पुण्य तिथि का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘आज शहीद दिवस है और स्वच्छता का संकल्प से बेहतर महात्मा गांधी के लिए कोई बड़ी सेवा नहीं हो सकती।’’ 
 
Advertising