पुलिस लाइन कैंपस में मिले सैकड़ों नर कंकाल, जांच शुरु

Friday, Jan 30, 2015 - 04:16 PM (IST)

उन्नाव: जिले में पुलिस लाइन के एक कमरे से कई मानव कंकाल बरामद होने के सनसनीखेज प्रकरण की मुख्य चिकित्साधिकारी की अगुवाई वाली डाक्टरों की टीम ने आज जांच शुरू कर दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता यादव ने यहां को बताया कि उनके साथ तीन डॉक्टरों के एक दल ने पुलिस लाइन पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दल में फोरेंसिक विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा अभिलेखों के आधार पर जांच शुरू की गयी है। 
 
गौरतलब है कि प्रदेश के पुलिस महकमे में हडकंप मचाने वाली घटना में कल उन्नाव पुलिस लाइन के एक कमरे से कई मानव कंकाल बरामद हुए थे।  पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने कल लखनउ में संवाददाताओं को बताया था ‘‘उन्नाव स्थित पुलिस लाइन के एक कमरे से कई नरकंकाल मिले। हमने जिले के पुलिस अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।’’  उन्होंने कहा था कि स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस कमरे का इस्तेमाल वर्ष 2008 से पहले पोस्टमार्टम के लिए होता था और एक रजिस्टर में शवों का रिकार्ड रखा गया है। रिकार्ड की पुष्टि के आदेश दिये गये हैं। 
Advertising