प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा एक और इतिहास

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया तथा आधुनिक संचार माध्यमों के इस्तेमाल का हर तौर तरीका अपना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ई-गवर्नेंस पर आयोजित 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन को ट्विटर के माध्यम से संबोधित कर एक नई शुरुआत की। यह सम्मेलन गांधीनगर में हो रहा है जिसमें हिस्सा लेने के लिए मोदी वहां नहीं जा सके इसलिए उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और इतिहास रच दिया।

ट्विटर के माध्यम से किसी सम्मेलन को संबोधित करने का यह पहला अवसर है। मोदी ने स्वयं ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह खुद इस सम्मेलन में शरीक होना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह किसी न किसी तरह से प्रतिनिधियों से जुडऩा चाहते थे। उन्होंने सोचा कि सम्मेलन में शरीक हुए बिना प्रतिनिधियों से किस तरह से जुड़ा जाए। इसके बाद उन्होंने संचार तकनीक का प्रयोग करने और ट्विटर के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करने का फैसला किया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News