AAP का किरण बेदी पर आरोप, जीतने के लिए बांट रही है नेकलेस

Saturday, Jan 31, 2015 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर जीत के लिए महिलाओं को नेकलेस बांटने का आरोप लगाया है। 
 
आप पार्टी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें किरण बेदी एक रोड़ शो के दौरान एक महिला को मोतियों का नेकलेस देती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को बहलाने-फुसलाने के लिए इस तरह की रिश्वत दी जा रही है जो कि एक बेहद गंभीर अपराध है। चुनाव आयोग को इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए। सिसोदिया ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग रिश्वत देने संबंधी बयान पर फटकार लगा चुका है और नोटिस भी दे चुका है।

 

Advertising