''मेक इन इंडिया'' के बाद अब मोदी उठाएंगे एक और बड़ा कदम

Friday, Jan 30, 2015 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: ''मेक इन इंडिया'' की शुरूआत करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और बड़ा कदम उठाएंगे। मोदी फरवरी में ''रीड इंडिया'' की मुहिम शुरू करेंगे। इसके तहत देशभर में लाइब्रेरी खोली जाएंगी। कार्यक्रम की जिम्मेदारी मानव संसाधन मंत्रालय की रहेगी। 

 

इस योजना से आदर्श ग्राम योजना को जोड़ा जाएगा। ताकि गांवों में पढऩे की आदत को बढ़ावा दिया जा सके।एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान वे रीड इंडिया कैम्पेन भी शुरू कर सकते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय अभियान की नोडल एजेंसी होगा। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अभियान की निगरानी करेंगी।  

Advertising