सुविधा : एक SMS और मनपसंद खाने का लो मजा

Friday, Jan 30, 2015 - 04:13 AM (IST)

सोनीपत (विकास): अगर आप दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर सफर कर रहे हैं और ट्रेन में बैठे-बैठे आपको भूख लग गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि रेलवे के पूछताछ नम्बर 139 पर एक एस.एम.एस. करके आप अपना मनपसंद खाना अपनी सीट पर ही मंगवा सकते हैं। दरअसल, आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर विशेष सुविधा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत आप टिकट का पी.एन.आर. नम्बर 139 पर एस.एम.एस. कर अपने लिए खाना मंगवा सकते हैं।

गौरतलब है कि जिन ट्रेनों में रसोई कोच नहीं होता, उन ट्रेनों में यात्रियों को भूख लगने पर ट्रेन के किसी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद ही कुछ खाने-पीने का सामान खरीदना पड़ता है और वह महज उक्त रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली खाने की वस्तुएं ही खरीद पाते हैं, चाहे उन्हें वह पसंद भी न हों। खाना मंगवाने के लिए जैसे  ही आप 139 नम्बर पर अपनी टिकट का पी.एन.आर. एस.एम.एस. करते हैं तो कुछ देर के बाद आपके पास फोन आएगा जिस पर आप अपना खाने का आर्डर दे सकते हैं। वहीं, खाना मिलने के बाद ही आपको उसके पैसे चुकाने पड़ेंगे। इस दौरान आपके पी.एन.आर. नम्बर से ही आपकी सीट का पता लगा लिया जाएगा। रेलवे की इस योजना के अंतर्गत 6 ट्रेनों को शामिल किया गया है जिनमें शहीद एक्सप्रैस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रैस, शान-ए-पंजाब, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रैस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रैस शामिल हैं।

Advertising