रेल किराए में नहीं होगी कटौती: प्रभु

Friday, Jan 30, 2015 - 02:19 AM (IST)

बेंगलूर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज इस बात का संकेत दिया कि डीजल की कीमतों में गिरावट के बावजूद रेल किराए में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। प्रभु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वास्तव में रेलवे यात्रियों से सिर्फ 50 प्रतिशत ही किराया लेता है। यहां बहुत बड़ी मात्रा में सबसिडी का तत्व है और यात्रियों को लाभ मिल रहा है, क्योंकि यात्री किराए पर सबसिडी है।’’ 

हाईस्पीड ट्रेन के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा कि सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है लेकिन साथ ही यात्री ट्रेनों और मालगाडिय़ों की औसत गति को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
Advertising