400 से ज्यादा पाकिस्तानी हिंदू परिवार चाहते हैं भारतीय नागरिकता

Thursday, Jan 29, 2015 - 08:26 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में रह रहे पाकिस्तान के 400 से ज्यादा परिवारों ने आज यहां केंद्रीय गृह मंत्रालय और जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आयोजित शिविर में शिरकत की। दो दिवसीय शिविर का आयोजन नागरिकता की मांग करने वाले लोगों की अपील पर की गई। 

रेजिडेंट उपायुक्त एम. एस. गोहिल ने कहा, ‘‘करीब 400 से 450 परिवारों ने शिरकत की। नागरिकता फॉर्म स्वीकार करने का मानक है कि व्यक्ति भारत में सात वर्षों से ज्यादा समय से रह रहा हो । पाकिस्तान के अल्पसंयक समुदाय के 28 लोगों ने आज आवेदन दिए।’’  

पाकिस्तान के दो मुस्लिम परिवारों ने भी शिविर में भारतीय नागरिकता की मांग की।  उन्होंने कहा, ‘‘आज काफी संख्या में लोग लाइन में लगे थे जो या तो अपनी नागरिकता की स्थिति पर सूचना चाहते थे या नए आवेदन देना चाहते थे।’’  कराची से यहां छह वर्ष पहले पहुंचे राजकुमार जेसरानी ने कहा कि भारत सरकार उनकी नागरिकता की मांग को लेकर उदासीन है।  

जेसरानी ने कहा, ‘‘मैं चिकित्सक हूं, मैं ग्रामीण इलाकों में भी काम करना चाहता हूं। लेकिन भारत सरकार ने मुझे छह वर्ष बाद भी नागरिकता नहीं दी, इसलिए मैं भारत में न तो सेवा दे सकता हूं न ही अर्जन कर सकता हूं।’’ 

 
Advertising