सोनिया गांधी ने लिखा शहीद की विधवा को पत्र

Thursday, Jan 29, 2015 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल एम एन राय की पत्नी प्रियंका राय को पत्र लिखकर ढाढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोनिया ने कहा, ''''आपके पति के शहीद होने की खबर जब से सुनी मेरी प्रार्थना और मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है। कर्नल मुनेंद्रनाथ राय महान देशभक्त तथा एक साहसी अधिकारी थे जो अपने सहयोगियों को सेवा, समर्पण और देश के लिए बलिदान होने की प्रेरणा प्रदान करते थे। उन्होंने हमारी सैन्य परंपरा का उत्कृष्ठ ढंग से पालन किया और भारतीय सेना तथा अपनी रेजिमेंट का सम्मान बढ़ाया है।''''

 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''''मैं दुख की इस घड़ी में आपके साथ हूं। आतंकवादी हमले में पति को खोने और बच्चों को प्यार तथा रास्ता दिखाने वाले पिता का युवावस्था में जाने का दुख मै समझती हूं। आपके पति ने जिस बहादुरी के साथ आखिरी क्षण तक आतंकवादियों का मुकाबला किया और देश की रक्षा की वह आपको इस पीड़ा को सहन करने की ताकत देगा। उन्होंने देश के लिए महान बलिदान दिया है और देशभक्त को हमेशा सम्मान मिलता है। आपके लिए और आपके बच्चों के लिए वह गौरवशाली विरासत छोड़कर गए हैं।''''
 
कर्नल राय का आज यहां दिल्ली कैंट में सैन्य समान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले कर्नल राय मंगलवार को जम्मू, कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उन्हें एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था। वह नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल वह प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय राइफल्स में थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।
Advertising