''घर वापसी'' मामले में तोगड़िया के खिलाफ FIR दर्ज

Thursday, Jan 29, 2015 - 06:40 PM (IST)

 कोलकाता: बीरभूम जिले में खरमाडांगा और रामपुरहाट में दो अलग अलग कार्यक्रमों में भडकाउ भाषण देने के आरोप में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा और राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर के खिलाफ आज पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी। बहरहाल, अधिकारी ने कहा कि कल खरमाडांगा में विहिप के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी ईसाइयों के कथित धर्मांतरण के बारे में पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। 

 रामपुरहाट के एसडीपीओ जोबी थामस ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमें बीरभूम के रामपुरहाट और खरमाडांगा गांव में कथित घृणास्पद भाषण देने केे संबंध में प्रवीण तोगडिया और जुगल किशोर के खिलाफ दो शिकायतें मिली हैं। हमने दो मामले दर्ज किये हैं।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कथित धर्मांतरण के बारे में कोई शिकायत मिली है, थामस ने कहा, ‘‘नहीं इस बारे में हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।’’ 

Advertising