अब शादी करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 03:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए दंपती को 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने के साथ ही मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का फैसला किया है। सरकार वैलंटाइंस डे से पहले 8 फरवरी को मेरठ में ऐसे आठ कपल्स को सम्मानित करने की योजना भी बना चुकी है। 
 
मेरठ जोन के कमिश्नर भूपेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ''इन कपल्स को कमिश्नर ऑफिस में ही सम्मानित करने का फैसला किया गया है। कपल्स को 50 हजार नकद इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि यह स्कीम पूरे राज्य में लागू है, केवल शर्त यह है कि वर या वधू में से कोई एक अनुसूचित जाति का होना चाहिए। 
 
सम्मानित होने और इनाम पाने के इच्छुक दंपती को मैरेज सर्टिफिकेट लेकर डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के ऑफिस जाना होगा। डीएम के संतुष्ट होने पर उनका नाम कमिश्नर के पास भेजा जाएगा और वहीं से चेक जारी होगा। इज्जत के नाम पर प्रेमियों की हत्या के लिए बदनाम इस इलाके के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कीम को लेकर खुशी जताई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसी स्कीमें लोगों की मानसिकता को बदलने में मदद करेंगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News