यह था देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद का आखिरी वॉट्सऐप स्टेटस

Thursday, Jan 29, 2015 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कर्नल मुनीन्द्र नाथ राय का अंतिम संस्कार आज किया गया। उन्‍हें सैनिक सम्‍मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों से हुई एक मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के कर्नल एमएन राय को एक दिन पहले ही वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राय ने अपने वाट्सऐप पर स्टेटस डाला था कि ‘जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओं अपना किरदार कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे।’ 

दिल्‍ली कैंट में आज शहीद कर्नल का अंतिम संस्‍कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को लोगों ने  नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी। गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी से मुठभेड में दोनों जवान शहीद हुए थे। पुलवामा के त्राल में हुई इस मुठभेड में हिजबुल के दोनों आतंकवादी भी मारे गए थे।

कर्नल राय नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल वह प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय राइफल्स में थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।

Advertising