महज 50 रुपए के लिए सिपाही ने महिला को दी खौफनाक मौैत

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 10:33 AM (IST)

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में महज 50 रुपए की खातिर कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सिपाही ने एक महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अंडाल निवासी मानिकचंद पटेल मंगलवार शाम भतीजी रीता देवी व उसके भाई जयदीप को लेकर कानपुर जा रहे थे। मानिकचंद ने बताया कि उन्होंने जनरल टिकट लिया था, लेकिन जगह नहीं मिली तो वह तीनों ट्रेन की पार्सल बोगी में सवार हो गए। इसके लिए उन्होंने आरपीएफ के जवानों को 50 रुपए भी दिए थे।
 
 इसके बाद देर रात वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची तो पार्सल बोगी में आरपीएफ के जवान पहुंचे और अंदर बैठे मानिकचंद, उसके भतीजे जयदीप व भतीजी रीता से पार्सल बोगी में बैठने के लिए पचास रुपए रिश्वत मांगी। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो पहले तो आरपीएफ के जवानों ने सभी की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद रीता को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घायल रीता को परिजन तुंरत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान रात ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News