गंगा पुनरोद्धार के लिए जर्मन सरकार 30 लाख यूरो देगी

Wednesday, Jan 28, 2015 - 11:40 PM (IST)

नई दिल्ली: जर्मनी की सरकार ने गंगा नदी के पुनरोद्धार के लिए 30 लाख यूरो या 21 करोड़ रूपये प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। जर्मनी की पर्यावरण मंत्री बारबरा हेंड्रिक्स व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के बीच हुई बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गंगा पुनरोद्धार के लिए 30 लाख यूरो प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। 

इसमें कहा गया है कि मार्च 2015 में आकलन किए जाने की संभावना है, जिसके बाद शुरूआती सहायता के लिए कंक्रीट परियोजना बनाई जाएगी।   
 
Advertising