ओबामा की जेब में फिर दिखे हनुमान जी!

Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी जेब में हमेशा हनुमानजी की मूर्ति रखते हैं और यह बात उनकी हाल ही में भारत यात्रा से स्पष्ट भी हो गई। दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ तीन दिन के लिए भारत आएं अमेरिकी राष्ट्रपति 26 जनवरी की शाम देश के तमाम प्रतिष्ठित लोगों से मिलें। इस दौरान ओबामा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी से भी मुलाकात की।

प्रतिभा आडवाणी ने अपनी मुलाकात के बारे में एक टीवी चैनल को बताया कि ओबामा ने उनसे कहा कि उन दोनों के विचारों में समानता है क्योंकि वह भी हनुमानजी को मानती हैं और ओबामा भी। इस बात का सबूत देने के लिए ओबामा अपनी जेब में हनुमानजी की मूर्ति ढूंढने लगे, लेकिन उन्हें मूर्ति नहीं मिली। जब प्रतिभा वहां से जाने लगी तो ओबामा ने अपनी दूसरी जेब में हाथ डालकर मूर्ति निकाली और प्रतिभा को रोककर हनुमानजी की सिल्वर रंग की मूर्ति दिखाई। ओबामा की जेब में यह मूर्ति देखकर वहां मौजूद लोगों भी हैरान रह गए। 

Advertising