भारत आने से बराक ओबामा के कम हो गए जिंदगी के छह घंटे!

Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि भारत आने से बराक ओबामा की जिंदगी के छह घंटे कम हो गए।  bloomberg.com के दिल्ली में तीन दिन रहने के बाद ओबामा की जिंदगी के छह घंटे कम होने की आशंका है। भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते यहां की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में दुनिया का सबसे ज्यादा पीएम लेवल 2।5 है, यहां की वायु इतनी जहरीली हो चुकी है कि इससे लोगों में सांस संबंधी बीमारियों, फेंफड़े का कैंसर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है।

 

2008 से 2013 के बीच WHO ने दुनिया भर से 1600 मेट्रोपॉलिटन शहरों का पॉल्यूशन लेवल इक_ा किया और इसमें पाया कि टॉप 20 में 11 शहर भारत के थे। इस लिस्ट में अमेरिका के दो सबसे प्रदूषित शहर फ्रेंसो और कैलिफोर्निया थे जो 162वें नंबर पर थे।

Advertising