भारी पड़ा 30 रुपए रिश्वत लेना, दर्ज हुआ केस

Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:05 AM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो): पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के ईस्ट हॉल प्रवेश द्वार पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के सिपाही संजीव कुमार द्वारा गुडग़ांव के एक व्यापारी से 30 रुपए की रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी की शिकायत पर रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

ऐसे यात्री जिनके पास ज्यादा सामान होता है, रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी न किसी बहाने उन्हें डरा-धमका कर पैसे ऐंठने के बाद ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति देते हैं। बताया जाता है कि यात्री कई बार स्टेशन मास्टर आर.पी. पांडेय से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं।

Advertising