नरेंद्र मोदी ने बताया बराक का मतलब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:21 AM (IST)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने आए अमेरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को बराक कहकर संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका शाब्दिक अर्थ भी बताया।  
 
मोदी ने कहा कि बराक अफ्रीका की ''स्वाहिली भाषा'' का शब्द है जिसका मतलब होता है जिसे आशीर्वाद प्राप्त है उनके परिवार ने उन्हें यह नाम देकर बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उल्लेखनीय है कि ओबामा के दादा केन्या के थे और अंग्रेजों की सेना में रसोइए थे।
 
प्रधानमंत्री ने ओबामा के साथ आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में कहा अफ्रीकी देश उबन्तु के प्राचीन विचार का अनुकरण करते आए हैं। ये विचार मानवता में एकजुटता का विचार है। वे कहते हैं ''आई एम बिकॉज वी आर मैं हूं'' क्योंकि हम हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं समझता हूं कि सदियों का भी अंतर है। सीमाओं का भी अंतर है फिर भी यह भाव हमारे बसुधैव कुटुम्बकम के भाव से मिलता है। वही भाव दूर सुदूर अफ्रीका के जंगलों में भी उगते हैं। तो यह कितनी बड़ी विरासत मानव जाति के पास है जो हमें जोड़ती है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News