ओबामा का भारत दौरा खत्म होते ही क्या बोलीं किरन बेदी?

Tuesday, Jan 27, 2015 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत दौरा खत्म होते ही बीजेपी ने सियासत शुरू कर दी। बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरन बेदी ने ओबामा के दौरे को मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी के तौर पर पेश किया। बेदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा हिन्दूस्तान उड़ रहा है मोदी के साथ।

ओबामा को बुलाना बड़ी उपलब्धि है। क्या दिल्ली कटी-कटी रहेगी हिन्दुस्तान से। किरन बेदी ने कहा दुनिया की रफ्तार से आगे बढ़ेगी दिल्ली। एक तरफ आम आदमी पार्टी ने इस बयान पर निशाना साधा तो वहीं बीजेपी ने इसे सही ठहराया। बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा है। किरण का आरोप है कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए अनुमति बगैर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया है। 

Advertising