''ओबामा ने दिया है धर्मनिरपेक्षता के सम्मान का संदेश''

Tuesday, Jan 27, 2015 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिरीफोर्ट सभागार में दिए गए भाषण का स्वागत करते हुए आज कहा कि ओबामा का मुख्य संदेश भारत की सांस्कृतिक धार्मिक विविधता एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा एवं सम्मान था।  पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने यहां मीडिया से कहा कि सरकार को भी समझना चाहिए कि ओबामा क्या कह रहे हैं।
 
 उन्होंने भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध यहूदी आदि धर्मों विभिन्न भाषाई समुदायों के मिलजुल कर समान अधिकारों के साथ रहने और अपने-अपने धर्मों के स्वतंत्रतापूर्वक पालन करने के अधिकारों की सराहना की है तथा इस विविधतापूर्ण विरासत का पूरा सम्मान बनाये रखने की बात कही है।
 
 भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर तथा सुरक्षा परिषद में भारत की भूमिका को लेकर ओबामा के बयान पर चीन की प्रतिक्रिया के बारे में तिवारी ने कहा कि चीन को आत्मचिंतन करना चाहिए कि वह परमाणु अप्रसार संधि का सदस्य होने के बावजूद पाकिस्तान को परमाणु हथियारों का सबसे बड़ा प्रसारक है। तिवारी ने कल गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी किरण बेदी को अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार गणतंत्र दिवस परेड का राजनीतिकरण कर रही है।
Advertising