ओबामा के भाषण में अपना जिक्र आने के बाद क्या कहा मैरीकॉम ने?

Tuesday, Jan 27, 2015 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण में अपना जिक्र आने के बाद महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने कहा कि देश में बहुत सारे खिलाड़ी हैं, उन्होंने मेरा नाम लिया, ये मेरे लिए गर्व की बात है।''


दरअसल, आज ओबामा ने सीरी फोर्ट स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिल्खा सिंह, कैलाश सत्यार्थी, मैरीकॉम जैसे लोगों पर भारत गर्व कर सकता है। 

 

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भाषण का समापन करने के बाद सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में ओबामा के साथ शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी भी मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां तीन स्पेशल बच्चों से भी मुलाकात की, जिन्हें बाल मजदूरी से सत्यार्थी की संस्था ''बचपन बचाओ'' ने छुड़ाया था।

Advertising