बराक ओबामा के नाम जुड़ा नया रिकार्ड

Monday, Jan 26, 2015 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजपथ पर रंगारंग समारोह हुआ जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस समारोह में शामिल होने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। जो एक रिकार्ड भी है। इसके साथ ही आेबामा पहले एेसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए दो बार भारत का दौरा किया। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं उनकी पत्नी सलमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने समारोह स्थल के वीवीआईपी मंच पर बराक आेबामा और उनकी पत्नी मिशेल आेबामा की अगवानी की।

गहरे काले रंग का सूट पहने आेबामा मोदी की बगल में बैठे थे और करीब ढाई घंटे तक चली परेड के दौरान दोनों नेता बातचीत करते देखे गए। मिशेल उप राष्ट्रपति की पत्नी सलमा के साथ बैठी थीं। अब तक की परंपरा से अलग आेबामा और मिशेल वहां अपनी लिमोजिन ‘द बीस्ट’ से पहुंचे। परंपरा के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के साथ आते हैं। पिछले साल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे। 
Advertising