ओबामा के भारत दौरे से तिलमिलाया पाकिस्तानी मीडिया

Monday, Jan 26, 2015 - 11:52 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को बड़ी घटना करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस्लामाबाद को सुनिश्चित करना होगा कि भारत-अमरीका संबंधों के नए युग की शुरुआत का खमियाजा उसे न भुगतना पड़े। देश के प्रमुख समाचार पत्रों डेली टाइम्स, द न्यूज और डॉन ने अपने-अपनेसंपादकीय में ओबामा के भारत दौरे का जिक्र किया है।

 

 

 द न्यूज के मुताबिक ओबामा के दौरे का एजैंडा मूल रूप से आर्थिक रहेगा। अखबार के मुताबिक भारत क्षेत्र में मुख्य शक्ति बनने के लिए फिलहाल चीन के साथ लड़ रहा है और अमरीका का भारत की तरफ मुडऩे का संकेत पेइचिंग में अच्छा नहीं माना जाएगा। वहीं डॉन ने अपने संपादकीय में कहा है, ‘‘भारत के अधिकारी वर्ग और इसकी अपेक्षाकृत राष्ट्रवादी मीडिया संभवत: ओबामा से पाकिस्तान विरोधी बयान मांगने की कोशिश करेगा।’’

 
Advertising