मोदी और ओबामा के बीच शुरू होगी हॉटलाइन

Monday, Jan 26, 2015 - 03:40 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत और अमरीका जल्दी-जल्दी नियमित रूप से शिखर बैठक आयोजित करने और शीर्ष नेतृत्व के बीच हॉटलाइन स्थापित करने पर सहमत हुए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि दोनों देश अपनी सांझेदारी को नए स्तर तक ले जाने के लिए ज्यादा नियमित शिखर वार्ताएं आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। दोनों के बीच हॉटलाइन भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और बराक के तथा दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हॉटलाइन भी स्थापित की जाएगी।’’
Advertising