कहां लगवाया झाडू, मोदी सरकार लेगी पूरा हिसाब

Sunday, Jan 25, 2015 - 08:03 PM (IST)

लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही नहीं होगी, बल्कि जो भी काम कराया जाएगा, उसका पूरा विवरण शासन की वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक दिन की मॉनीटरिंग रिपोर्ट भी निकायों को अपनी ई-मेल आइडी के जरिए सीधे भारत सरकार को भेजनी होगी।

फाइलों में ही संचालित हो रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर वास्तविकता पर अब सीधे शासन स्तर से निगरानी की जाएगी। निदेशक स्थानीय निकाय पीके सिंह ने सभी नगर निकायों को अपनी विभागीय ई-मेल आइडी से स्वच्छता अभियान संबंधी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। 
 
निर्देशों में कहा गया है कि सभी नगर निकायों को अपनी एक वेबसाइट तैयार करानी होगी, जिस पर प्रतिदिन की सफाई का पूरा डाटा फोटो के साथ अपलोड करना होगा। इसके अलावा ई-मेल आइडी के जरिए संबंधित क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट भी रोजाना भारत सरकार को भेजनी होगी।
Advertising